अमेठी।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 09 सेक्टर व 108 जोनल मजिस्ट्रेटों को EVM/वीवी पैट मशीन का दिया गया प्रशिक्षण
अमेठी।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 09 सेक्टर व 108 जोनल मजिस्ट्रेटों को EVM/वीवी पैट मशीन का दिया गया प्रशिक्षण
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी में जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 15 मार्च 2019 लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सुव्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई0वी0एम0/वीवीपैट (वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन के प्रयोग की बारीकियों के बारे में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ ही चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वीवीपैट मशीन के माध्यम से वोटर को अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देने की प्रमाणिकता की जानकारी सात सेकेंड में कंट्रोल यूनिट में पेपर गिरने और बीप की आवाज से कन्फर्म हो जाएगा।
पर्ची मशीन में ही गिरकर रह जाएगी।उन्होने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण को और बारीकी से करें जिससे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिससे चुनाव को शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारीगण, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।