KDNEWS-लॉक डाउन के मामले पर पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 83

- Advertisement -

@सुलतानपुर

थाना-बल्दीराय

- Advertisement -

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त करण पुत्र त्रिभुवन निवासी-कनकपुर,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर मय 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-193/20 धारा-60EX ACT पंजीकृत किया गया।

02.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा थाने के टॉप टेन अपराधी 01.कमाल पुत्र छोट्टन 02.कयूम पुत्र हकीम निवासी-चकमूसी, थाना- बल्दीराय, जनपद-सुलतानपुर को लँगड़ी बाजार से चकमेहसी जाने वाले रास्ते पर मंगल इंटर कॉलेज के पास से मय एक अदद देसी तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा एक अदद देसी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-195 / 20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 196 / 20 धारा -3/25 A ACt पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त चिन्तामणि तिवारी पुत्र राजबहादुर तिवारी निवासी-ऐनपुर,थाना-,कूरेभार को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
[18/07, 15:52] Pro Sel Sultanpur: 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 12,थाना-लम्भुआ से 03,थाना-गोशाईंगज से 10,थाना-बल्दीराय से 03,थाना-कूरेभार से 05, थाना-अखण्डनगर से 01,थाना-करौंदीकला से 03,थाना-दोस्तपुर से 07 कुल 44 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।