KDNEWS-48 नये मिले कोरोना मरीज। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कैम्प कार्यालय बना कोरोना पॉइंट
@सुल्तानपुर-जिले में फिर फूटा कोरोना बम। 48 नये मिले कोरोना मरीज। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कैम्प कार्यालय 41 कर्मियों को हुआ कोरोना। जिले में अब तक 349 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित। CMO डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने की पुष्टि
सुलतानपुर 17 जुलाई/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 13 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोसाइन्सेज लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 414 निगेटिव तथा 48 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में ग्राम नेवदा बिरसिंहपुर जयसिंहपुर, सुलतानपुर में स्थित कैम्प कार्यालय-ll पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में कार्यरत 41 कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जो पूर्व में कोविड-19 पाजिटिव आये व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। जी0आई0सी0 कालोनी-गोराबारिक, सिविल लाइन, शाहगंज, पुस्तक महल गन्दानाला रोड एवं गन्दानाला सुलतानपुर में एक-एक व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
UPCOVID19TRACKS.IN PORTAL पर 02 केस अंकित किया गया है। एक केस के0जी0एम0यू0 लखनऊ लैब द्वारा अंकित है, जो खैराबाद सुलतानपुर के 60 वर्षीय व्यक्ति जिसमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है। दूसरा केस एक 44 वर्षीय व्यक्ति का है, जिसका निवास स्थान 780 प्रयागदीन रोड, दीवानी कोर्ट अंकित किया गया है, जो कि सुलतानपुर का नहीं है।
कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी सुलतानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 01 व्यक्ति को स्वस्थ होने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।