KDNEWS-कुलाड़ी से वार कर प्रवासी युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने किया खुलासा

0 507

- Advertisement -

सुल्तानपुर-कुलाड़ी से वार कर प्रवासी युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, छोटे भाई ने किया था हत्या, पत्नी का छोटे भाई से अवैध संबंध के आरोप को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के सेवकरी गांव का

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-17.07.2020 प्रेसनोट

- Advertisement -

    *दिनांक-13/14 की रात्रि में घटित घटना का सफल अनावरण कर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*


        पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के नेतृत्व में थाना कूरेभार पुलिस टींम की सक्रियता द्वारा थाना -कूरेभार में पंजीकृत मु0अ0सं0 237/20 धारा-302 भादवि का सफल अनावरण करते हुये वांछित अभियुक्त 01.देव कुमार सिंह पुत्र उदयभान सिह निवासी-लखनेपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। 

नाम पता अभियुक्त –
01.देव कुमार सिंह पुत्र उदयभान सिह निवासी-लखनेपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-

स्थान-धनपतगंज ब्लाक दिनांक व समय-17.07.2020 समय-12.10 बजे

बरामदगी–
01.एक अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी,एक अदद मोबाइल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

01.थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
02.उ0नि0 कृष्णप्रसाद वर्मा थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
03.उ0नि0महेन्द्र कुमार थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
04.हे0का0सिराज हसन थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
05.का0अजीत कुमार थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
06.का0रामप्रकाश थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
07.का0सत्यवारी थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर
08.म0का0मोनिका थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर