KDNEWS-एल0 वेंकटेश्वर लू ने अपरान्ह 04 बजे कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों के साथ कोविड-19 पर की बैठक
@सुलतानपुर 12 जुलाई/ महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0/ नोडल अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज अपरान्ह 04 बजे कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19, संचारी रोगों के संक्रमण से बचाव, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था स्थापित करने सम्बन्धी बैठक कर महत्वपूर्ण टिप्स दिये।
महानिदेशक ने जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती से प्रकृति की सुरक्षा एवं वातावरण स्वच्छता हेतु जनपद में किये गये प्रयासों के बारे जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने गोमती नदी के दोनों किनारों पर स्लोप बनवाकर वृक्षारोपण करने, पशु आश्रय स्थलों की प्राकृतिक चहारदीवारी, करौंदा, नींबू एवं सुबबूल से तैयार करने, गोबरगैस प्लान्ट पर कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से कार्य प्रारम्भ करने, मिशन 1000 के अन्तर्गत तालाबों की खुदाई और उनके किनारों पर फलदार एवं छायादार वृक्षों के रोपण से पिकनिक स्थल के रूप में उन्हें विकसित करने की योजना तथा मझुई नदी को पुनर्जीवित करने की योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। जिस पर महानिदेशक ने जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे विविध प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने दूबेपुर स्थित प्रशिक्षण केन्द्र को विस्तारित करने का सुझाव दिया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं को संक्रमण से बचाने हेतु टीकाकरण करवायें।
महानिदेशक ने कोविड-19 से सुरक्षा हेतु किये जा रहे प्रयासों में आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सकों का भी सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि जहाँ पर रोगों के संक्रमण की अधिक सम्भावना हो वहाँ पर यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर आम नागरिकों को कीटनाशकों के छिड़काव, ब्लीचिंग पावडर एवं क्लोरीन आदि के प्रयोग के सम्बन्ध में जानकारी दी जा सकती है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमा शंकर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव, प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।