KDNEWS-जनपद की देखे कोरोना अपडेट रिपोर्ट

0 196

- Advertisement -

         सुलतानपुर 11 जुलाई/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 09 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियो साइन्सेज लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 336 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 327 निगेटिव तथा 09 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में कोईरीपुर चाँदा विकास क्षेत्र पीपी कमैचा का एक 40 वर्षीय व्यक्ति,  चोपड़ा गली खैराबाद सुलतानपुर का एक 60 वर्षीय व्यक्ति जो मधुमेह एवं उच्चरक्तचाप से ग्रसित है, ग्राम पूरे जवाहर तिवारी पोस्ट उमरा हलियापुर बल्दीराय एक 32 वर्षीय व्यक्ति, कोईरीपुर विकास क्षेत्र पीपी कमैचा की एक 43 वर्षीय महिला जो पाजिटिव पाये गये अपने पति के सम्पर्क में थी तथा पल्टन बाजार कोतवाली नगर सुलतानपुर के एक ही परिवार के 05 सदस्य सम्मिलित हैं। 
          इसके अतिरिक्त  UPCOVIDTRACKS.IN   PORTAL     पर एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ से 02 पाजिटिव प्रकरण अंकित किये गये हैं, जो पल्टन बाजार कोतवाली नगर सुलतानपुर के निवासी हैं और अपनी माँ का इलाज कराने एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ गये थे।

कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी सुलतानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 02 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर 11 जुलाई/ अपर जिलाधिकारी (वि0/र0) उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया है कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद में मेडिकल क्वारंटाइन में रखे गये 2070 व्यक्तियों में 2048 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया तथा 22 व्यक्ति शेष हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 123822 व्यक्तियों एवं शहरी क्षेत्रों 1732 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया, जिसमें से क्रमशः 1619 व 100 व्यक्ति निगरानी में हैं। जनपद में विभिन्न स्थलों पर कुल 49 आश्रय स्थल( शेल्टर होम) बनाये गये हैं, जिसमें चिकित्सीय/शौंचालय/विस्तर/ सेनेटाइजर/साबुन/भोजन/साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमें से अब तक 2789 व्यक्तियों को आश्रय स्थल में रखा गया था, जिसमें 2777 व्यक्तियों को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हें मुक्त किया जा चुका है। 12 व्यक्ति अभी आश्रय स्थलों में क्वारंटाइन हैं तथा 01 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदों से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हें स्क्रीनिंग के पश्चात उनको होम क्वारंटाइन किया गया। उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिकों को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में होम क्वारंटीन किये गये सभी व्यक्ति निगरानी में है। नगरीय क्षेत्रों में कुल 56 वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों 986 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियों की निगरानी करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में कुल 01 सामुदायिक रसोई संचालित है, जिसमें आज तक सरकारी कुल 714364 फूड पैकेट का वितरण निराश्रित असहाय व्यक्तियों के मध्य किया गया है। जनपद में कोई भी व्यक्ति इस संकट की घड़ी में पका भोजन/ सूखा राशन से वंचित नहीं है। जनपद में नियमित खाद्यान्न् वितरण के अन्तर्गत माह जुलाई में 236050 राशन कार्ड लाभार्थियों में खाद्यान्न् का वितरण किया गया।
शासन की मंशानुसार जनपद में अनलाकडाउन-02 पालन का कराया जा रहा है। जनपद में कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेण्ट जोन बनाया गया है तथा कोई भी हाटस्पाट के रूप में चिन्हित नहीं हैं। अब तक लॉकडाउन/अनलॉकडाउन का पालन न करने वाले 747 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 करायी गयी है, 210 वाहन सीज किये गये हैं तथा 2352 यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 436 एफ0आई0आर0 तथा अब तक 1164 गिरफ्तारी की गयी है।
जनपद सुलतानपुर में कोरोना वायरस की जॉच हेतु अब तक कुल 9446 नमूना लिया गया, जिसमें से 8730 नमूना की जॉच प्राप्त हुई। 716 नमूनों की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 216 है, जिसमें से 180 मरीज ठीक हो गये तथा 07 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 29 मरीज का इलाज चल रहा है।

- Advertisement -