KDNEWS-लॉक डाउन का आदेश होते ही DM SP हुए मुस्तैद, किया पैदल गस्त,जारी हुआ गाईड लाइन
: सादर अवगत कराना है कि शासन द्वारा निर्मित लॉकडाउन आदेश के पूर्ण क्रिवान्वयन हेतु सभी आज राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं सूचना अवलोकनार्थ प्रेषित है–
1- मजिस्ट्रेट पुलिस की संयुक्त टीम की संख्या 07
2- स्थापित बैरियर की संख्या एसएसटी बैरियर्स 10, पुलिस बैरियर 38 कुल 48
3- गश्ती दल (पैदल/ वाहन)-37 वाहनों से सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा दो पारियों में पेट्रोलिंग की जाएगी।
4- उत्तर प्रदेश डायल 112 के गश्ती दल की संख्या जनपद में उपलब्ध up112 के 49 चार पहिया व 19 दोपहिया कुल 68 वाहनों के द्वारा अनवरत रूप से भ्रमणशील रहकर लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
5- P.A. सिस्टम की संख्या- P.A सिस्टम 14 स्थानों पर स्थापित हैं।
6- अन्य विवरण
a. जिलाधिकारी / पुलिस अधीक्षक की संयुक्त रिपोर्ट पेट्रोलिंग जनपद स्तर पर
b. क्षेत्राधिकारी/ उप जिला मजिस्ट्रेट की फूट पेट्रोलिंग तहसील स्तर पर
c. ग्राम निगरानी समिति के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार
d. ग्राम पहरी /सोशल मीडिया/ डिजिटल वॉलिंटियर/P.A सिस्टम द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है
e. जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक की संयुक्त प्रेस रिलीज के माध्यम से प्रचार-प्रसार
[: आज दिनांक-10.07.2020 को जनपद सुलतानपुर नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा सुलतानपुर के शहर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए लाउडहेलर के माध्यम से सभी जनपद वासियों से भी अपील की गयी कि लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर न निकले व लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे ।
[ सम्पूर्ण लाकडाउन का पालन कराने सड़क पर स्वयं उतरे पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर
KDNEWS-लॉक डाउन का आदेश होते ही DM SP हुए मुस्तैद, किया पैदल गस्त
आज दिनांक-10.07.2020 को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरुकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने हेतु 10 जुलाई,2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई,2020 की प्रातः 05.00बजे तक किये गये लाकडाउन के तहत जनपद में पैदल गस्त व वाहन पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया व लाकडाउन का पालन कराया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं शाहगंज,दरियापुर,पंचरास्ता,सब्जी मण्डी,चौक,डाकखाना चौराहा,सुपर मार्केट,राहुल चौराहा,बांधमण्डी आदि जगहो पर लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की गयी कि शासन द्वारा दिनांक 10 जुलाई,2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई,2020 की प्रातः 05.00बजे तक सम्पूर्ण लाकडाउन किया गया है। समस्त नगर वासियों से अपील है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले । मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे ।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर