अमेठी- थाना संग्रामपुर के छाछा में एक अपाची संदिग्ध हालात में मिली
अमेठी।अमेठी के थाना संग्रामपुर के छाछा में एक अपाची संदिग्ध हालात में मिली
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी के थाना संग्रामपुर में एक अपाची बाइक ग्रामसभा बनवीरपुर छाछा में संदिग्ध हालत में मिली जिसका नं up 42 ap 4510 है।
आसपास के लोगो को जब संग्रामपुर के टीकरमाफी चौकी को सूचना दी तो मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच कर बाइक के बारे में पता लगाया तो पता चला कि वह बाइक पीपरपुर थाने की है जिसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज है।उस बाइक को पीपरपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
बाइक पर मुकदमा दर्ज है कि नहीं पीपरपुर प्रभारी के पास पूछा गया तो उन्होंने मामले को सही बताया।