KDNEWS-सुलतानपुर पुलिस का अपराधियों के लिये सन्देश या तो अपराध छोड़ दे या फिर….

0 341

- Advertisement -

@सुलतानपुर पुलिस का अपराधियों के लिये सन्देश या तो अपराध छोड़ दे, या जिला, या फिर आप खुद ही समझ सकते है कि पुलिस क्या कहना चाह रही हैं
*सुलतानपुर पुलिस का टाँप-10 अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू हो गई है जनपद सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने सुलतानपर जनपद के टॉप टेन अपराधियों के बारे जानकारी दी।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने टाँप-10 अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने देते हुए बताया कि आज गुरुवार की बीती रात्रि अभियान के तहत पूरे जनपद में चेकिंग की जा रही है थी कि बल्दीराय SO को मोटरसाईकिल दो व्यक्ति आते हुये दिखाये दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागे बदले में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो एक अपराधी को गोली लगी व दूसरा अपराधी रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल अपराधी से नाम पता पूछा गया तो यह जानकारी निकल कर आई कि जनवरी माह में गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राये सुलतानपुर में अशफाक हत्या काण्ड का वांछित अपराधी व 25,000रुपये का ईनामिया,जिला व थाना-कोतवाली नगर का टाँप 10 अपराधी गुलाम गौश उर्फ बब्लू पुत्र फखरुद्दीन उर्फ फत्तुल निवासी-ओदरा,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर उम्र-32वर्ष पुलिस फायरिंग से घायल हुआ।* जिसे वास्ते ईलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य हैं

- Advertisement -