KDNEWS-चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो चोर हुए गिरफ्तार
@ जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना लम्भुआ
आज दिनांक- 06.07.2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना लम्भुआ मे पंजीकृत मु0अ0सं0 362/2020 धारा 379/411 भादवि विरूद्ध अज्ञात जिसमे अज्ञात चोरो के द्वारा वादी सुनील कुमार बरनवाल पुत्र बंजरंगी बरनवाल निवासी कस्बा लम्भुआ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर की T.V.S. SPORT की मोटर साईकिल जिसका नं0 UP 44 AA 7973 को चोरी कर लिया गया था जिसको आज दिनांक 06.07.2020 को मुखविर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त मे 02 अभियुक्त प्रकाश मे आये जिनका नाम क्रमशः 1. शत्रुघन सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम गौतमपुर भदैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर 2. तौफिक पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम मो0 रसुलपुर थाना स्वार जिला रामपुर जिनको उ0नि0 भरत सिंह मय हमराह का0 इस्लामुद्दीन व का0 सुरेन्द्र भार्गव की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा कस्बा लम्भुआ रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी हुयी एक अदद T.V.S. SPORT की मोटर साईकिल जिसका नं0 UP 44 AA 7973 बरामद किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण – 1. शत्रुघन सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम गौतमपुर भदैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
2. तौफिक पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम मो0 रसुलपुर थाना स्वार जिला रामपुर
बरामदगी —— मोटर साईकिल T.V.S. SPORT नं0 UP 44 AA 7973
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 02, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना धम्मौर से 02, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना बल्दीराय से 07, थाना दोस्तपुर से 01, थाना चांदा से 01, थाना कोतवाली देहात से 02 , कुल 18व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।