KDNEWS-दबिश पर गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

0 354

- Advertisement -

@यूपी के कानपुर से बड़ी खबर

दबिश पर गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

- Advertisement -

बदमाशों की गोली का शिकार हुए 8 पुलिसकर्मी शहीद

एक सीओ – दो एसओ और एक चौकी इंचार्ज समेत 5 सिपाही शहीद

एसओ सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

बदमाशों को दबोचने के लिए पड़ोसी जिले से भारी पुलिस बल तैनात

घटनास्थल पर यूपी एसटीएफ की टीम भी मौजूद

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार घटनास्थल के लिए रवाना

पुलिस मुखिया एचसी अवस्थी घटनास्थल पर पहुचेंगे

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी रवाना – भारी पुलिस बल तैनात

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की टीम ने हमला बोला- रेस्क्यू जारी

आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने योजना बनाकर पुलिस टीम को निशाना बनाया

शहीद पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

अपर मुख्य सचिव और डीजीपी से लगातार संपर्क में सीएम योगी

आरोपियों पर प्रभावी कार्ऱवाई के लिए पूरा गांव छावनी में तब्दील

कानपुर स्थित चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव की घटना
[कानपुर अपडेट

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम

कानपुर

1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर