सुलतानपुर-भेजे गए सैम्पल में क्या आई है रिपोर्ट, CMO ने दी जानकारी, देखे रिपोर्ट

0 256

- Advertisement -

सुल्तानपुर 17 जून /मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 15 जून 2020 को बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट ऑफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित किए गए सैंपल में 158 सैंपल्स का परिणाम प्राप्त हुआ है जिसमें से 155 कोविड-19 नेगेटिव पाए गए हैं तथा तीन व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में महेश कुमार पुत्र शिव भूषण उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बीबीगंज महेश्वर गंज दुबेपुर जो निजी कार द्वारा दिल्ली से 14 जून 2020 को सुल्तानपुर आए थे। उपेंद्र कुमार मिश्र पुत्र नंदकिशोर उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सोहगौली कुड़वार जो निजी कार द्वारा दिल्ली से 14 जून 2020 को सुल्तानपुर आए थे l सरोज सिंह पत्नी विपिन कुमार सिंह उम्र 48 वर्ष निवासिनी पिपरी हलियापुर बल्दीराय जो 7 जून को पुष्पक ट्रेन द्वारा मुंबई से लखनऊ और 8 जून को निजी कार द्वारा लखनऊ से सुलतानपुर पहुंची थी ।

- Advertisement -

पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में सम्मिलित है ।ज्ञातव्य है कि सरोज सिंह पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए प्रभात सिंह की मां है l। कोविड केयर सेंटर के एन आई टी सुल्तानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं प्रभाकर, राम अवध ,रविंद्र कुमार एवं लीलावती देवी के परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुए हैं सभी पूर्णत: स्वस्थ हैं तथा उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है; साथ ही यह भी अवगत कराना है कि फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर के यन आई पी एस एस में कार्यरत समस्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। सुरक्षा उपायों का अनुपालन करें स्वस्थ रहें l। कार्यालय जिला सूचना अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित