सुलतानपुर-अमीना बानो के किक बॉक्सिंग चैम्पियन शिप में शानदार प्रदर्शन पर DM ने मेडल एवं प्रशस्त्रि-पत्र देकर किया सम्मानित

0 505

- Advertisement -

🥇🏅🥇जिलाधिकारी ने जनपद की उभरती हुई खेल प्रतिभा को मेडल एवं प्रशस्त्रि-पत्र देकर सम्मानित किया।*🥇🏅🥇

    सुलतानपुर 06 जून/विगत दिनों रामबरन महाविद्यालय विभारपुर, जयसिंहपुर की बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा अमीना बानो ने दिल्ली के एच0डी0 सहरावत पब्लिक स्कूल नजफगढ़ में आयोजित दिल्ली स्टेट प्रोफेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियन शिप में जनपद की तरफ से प्रतिभाग करते हुए 43 कि0ग्रा0 भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिये अमीना बानों का चयन नेशनल चैम्पियन शिप के लिये हुआ। 
   अमीना बानो को इस शानदार प्रदर्शन के लिये जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट कक्ष में मेडल एवं प्रशस्त्रि-पत्र देकर सम्मानित किया।  

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -