सुलतानपुर-नवनिर्मित 132 के0वी0ए0 विद्युत उपकेन्द्र लम्भुआ का वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से CM द्वारा किया गया लोकार्पण
नवनिर्मित 132 के0वी0ए0 विद्युत उपकेन्द्र लम्भुआ का वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार द्वारा लोकार्पण किया गया।
सुलतानपुर 06 जून/जनपद के तहसील लम्भुआ, चाँदा, किन्दीपुर, शिवगढ़, गारापुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जो बोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने हेतु 132 के0वी0ए0 विद्युत उपकेन्द्र लम्भुआ का निर्माण 30.23 करोड़ की लागत से कराया गया है, जिसे विगत 24.10.2019 को ऊर्जीकृत किया गया था। उक्त विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण आज मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से किया गया, जिससे क्षेत्रीय जनता में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मा0 देवमणि द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 आर0ए0वर्मा, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अधिशासी अभियन्ता विद्युत पारेषण खण्ड सुलतानपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।