सुलतानपुर-जनपद की पुलिस की कार्यवाही का देखे रिपोर्ट

0 295

- Advertisement -

प्रेस नोट
दिनांक 05.06.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुक के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0 सं0- 475/2020 धारा-379 ,411 आईपीसी से सम्बंधित अभियुक्त-1. पिंटू तिवारी पुत्र मुनिराज तिवारी ,निवासी-गौरा थाना-चांदा,जनपद-सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर एक अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस- यूपी 44AE-4329 बरामद किया गया |

थान कुडवार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0 सं0- 259 /20 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त सहज राम पुत्र दुबारी प्रसाद निवासी हसनपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर व मु0 अ0 सं0- 258 / 20 धारा 60 आबकारी अधिनियम सम्बंधित अभियुक्त पवन कुमार निषाद पुत्र नानूराम निवासी मीठने पुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर अभियक्तो के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी ।

थाना बल्दीराय

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 126/20 धारा 147/148/149/307/302/308/323/504/506/435/427/336/188/269 भादावि व धारा 3 महामारी अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्तो को मुखबिर खास की सूचना पर बल्दीराय थानाध्यक्ष पुलिस बल साथ 6 नफर नामजद अभियुक्त 1-अंकित प्रजापति पुत्र सिद्धराम 2-दिलीप यादव पुत्र श्याम लाल, निवासी ग्राम टडरसा मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर, 3- दारा सिंह चौहान 4-शत्रुघन सिंह चौहान 5-अजय सिंह चौहान 6- अनिल सिंह चौहान निवासी ग्राम परसौली मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

मु0अ0सं0- 126/20 धारा 147/148/149/307/302/308/323/504/506/435/427/336/188/269 भादावि व धारा 3 महामारी अधिनियम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
2- उ0नि0 खुर्शीद अहमद थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
3- हे0का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
4- का0 सदीप सिंह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
5- का0 नीरज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
6- का0 दीपक थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
7- का0 ब्रजेश कुमार यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
8- का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

थाना बल्दीराय

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 125/20 धारा 147/148/149/307/323/324/504/506/336/188/269 भादावि व धारा 3 महामारी अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्तो को 1- रवीशंकर पुत्र राममिलन 2- मनीष पुत्र राममहेश निवासीगण भटपुरा मजरे डीह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कोतवाली नगर से 01. थाना धम्मौर से 01, थाना कुडवार से 03 , थाना दोस्तपुर से 03, थाना अखण्डनगर से 11, थाना करौदीकलां से 03, थाना हलियापुर से 03, थाना कूरेभार से 03, थाना बल्दीराय से 03, कुल 31व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।