सुलतानपुर-DM ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को निगरानी समिति में अपना सक्रिय योगदान देना सुनिश्चित करायें।

0 269

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति

सुलतानपुर 28 मई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज रात्रि 08 बजे पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में ग्राम पंचायत/मुहल्ला निगरानी समितियों की सक्रियता सुनिश्चित कराने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से कोरोना लक्षण परिलक्षित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों को अत्यन्त शीघ्रता से चिन्हित करें तथा ग्राम पंचायतवार लाक्षणिक व्यक्तियों के विवरण तैयार करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना को संकलित कर उपलब्ध करायें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को निगरानी समिति में अपना सक्रिय योगदान देना सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावी उपकरणों का प्रयोग करते हुए कोरोना वायरस के प्रति जनता को जागरूक करें। सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने तथा मास्क का प्रयोग करने की आवश्यकता के प्रति जागरूक करें।

- Advertisement -

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।