सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के कई थानों के बॉर्डर को किया गया चेक,कई लोगों को दी हिदायत
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद के थाना-कुड़वार,थाना-बल्दीराय,थाना-हलियापुर,थाना-कूरेभार क्षेत्र की सीमाओं पर लगे बैरियर को चेक कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो,व्यक्तियों आदि को मास्क वितरण कर सामाजिक दूरी की महत्ता के विषय में अवगत कराया। स्वयं आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी। लाउडहेलर के माध्यम से जनपद वासियों से भी अपील की गयी कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे ।
सुल्तानपुर फ्लैश-कोरोना महामारी में हुए लॉक डाउन का निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा कूरेभार थाना क्षेत्र, थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गाप्रसाद शुक्ला के मौजूदगी में कूरेभार कस्बे में चला चेकिंग अभियान,क्षेत्र में लॉक डाउन के नियमो का पालन करने व घरों में रहकर सुरक्षित रहने की कही गई बात थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने कस्बा क्षेत्र में आने जाने वाले लोगो किया चेक,बिना मास्क निकले लोगो व दो पहिया वाहन दो सवारी बैठने पर हुए शख्त,बिना मास्क के घर निकले व दो पहिया वाहन दो सवारी बैठे लोगों का हुआ चालान,लॉक डाउन नियमो का पालन करते हुए घरों रहने की दी गई हिदायत,बहुत आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घरों से मास्क लगा के ही निकले बाहर, कार्य पूर्ण होने बाद घरों हो जाए रवाना,दो पहिया वाहन चालकों को दी गई चेतावनी,मोटरसाइकिल से अकेला जा सकता चला,दो सवारी बैठने पर होगा चालान,लगातार क्षेत्र में सक्रिय पर रहते है थानाध्यक्ष कूरेभार।