सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने वांक्षित अभियुक्तों पर की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट
प्रेस नोट
दिनांक 26.04.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त 1- वीरेंद्र कुमार पाल पुत्र राम यज्ञ पाल, ग्राम सोनारा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर 2- छोटेलाल पुत्र श्रीपाल ग्राम सलारपुर थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर मोतीगंज पुलिया के पास से आरक्षी राजेश वर्मा व आरक्षी कुलदीप कुमार के द्वारा मय दो प्लास्टिक की पीपीया में पांच 5 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 154 /2020 155/2020 धारा 60 एक्साइड एक्ट व 188,269 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- बल्दीराय से 01, थाना कूरेभार से 03, थाना अखण्डनगर से 07, थाना गोसाईंगंज से 05, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना कुडवार से 04, थाना धम्मौर से 02, थाना दोस्तपुर से 03, कुल 29 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सादर अवगत कराना है कि शोसल मीडिया में पर चल रही खबर सुल्तानपुर- मनरेगा का काम कर रहे मजदूरों पर हमला। गांव के दूसरे पक्ष ने किया हमला। दोनों तरफ से चटकी लाठियों का वीडियो हुआ वायरल। शनिवार दोपहर का बताया जा रहा वीडियो। कुड़वार थानाक्षेत्र के विनायकपुर गांव का मामला के सम्बंध में अवगत कराना है कि मनरेगा में काम करने के लिए परमीशन मिली थी न कि झगडा करने के लिए जिस सम्बंध में थाना कुडवार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षो के विरुद्ध लाँकडाउन के उलघंन्न के सम्बंध में मु0अ0स0- 171/20 धारा 188/269 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधिनियम के तहत 25 लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर 11 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । लाँकडाउन के सम्बंध की और भी विधिक कार्यवाहियां इकने विरुद्ध प्रचलित है।