सुलतानपुर-खतरे एवं जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की करेगा मदद,आरोग्य सेतु (Arogya setu)नाम से एक आधुनिक मोबाइल एप हैं यह
कोरोना महामारी के बचाव एवं मूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु (Arogya setu)नाम से एक आधुनिक मोबाइल एप का विकास किया गया है जो कि कोविड 19 वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करता है यह मोबाइल एप ब्लूटूथ लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है उक्त मोबाइल एप Android/ios दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है उक्त विशिष्ट दाताओं के अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध कराई गई जाती है इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है जनपद सुल्तानपुर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिलाधिकारी सुल्तानपुर द्वारा समस्त सम्मानित नागरिकों/ सामाजिक संगठनों /धार्मिक एवं राजनीतिक व्यक्तियों के साथ अधिकारियों /कर्मचारियों/ शिक्षकों/ छात्रों /औद्योगिक संगठनों/ शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन /नगरीय निकायों /ग्राम पंचायतों से अपील की जाती है कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप का स्वंय उपयोग करें एवं अन्य लोगों को उपयोग करने हेतु प्रेरित करें जिससे कि हम सब मिलकर जनपद सुल्तानपुर कोरोना वायरस से मुक्त रखें
आरोग्य सेतु (Arogya setu)मोबाइल ऐप के प्रयोग हेतु अपील