सुलतानपुर-बल्दीराय एसडीएम द्वारा किराना ,फल ,सब्जी व दूध को डोर टू डोर उपलब्ध कराने के लिए दुकानदारों व डिलीवरी ब्वॉय का नाम व मोबाइल नंबर किया जारी

0 714

- Advertisement -

*बल्दीराय एसडीएम द्वारा किराना ,फल ,सब्जी व दूध को डोर टू डोर उपलब्ध कराने के लिए तहसील क्षेत्र के गांवों के 132 दुकानदारों व डिलीवरी ब्वॉय का नाम व मोबाइल नंबर किया जारी*

सुल्तानपुर- 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान सभी तहसील वासी अपने-अपने घरों में रहे ।बाहर ना निकले दैनिक उपयोग की सामान सब्जी दूध व खाद्य सामानों को गली ,मोहल्लों में भेजा जाएगा । बल्दीराय उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह द्वारा बल्दीराय तहसील क्षेत्र के दुकानदारों की लिस्ट जारी की है ।

- Advertisement -

…लिस्ट देखने के लिए पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करें👍

Shop Detail For Approval PDF

जिसमे किराना, फल ,सब्जी व दूध डोर टू डोर उपलब्ध कराने के लिए तहसील क्षेत्र के गांवों के 132 दुकानदारों व डिलीवरी ब्वॉय का नाम व मोबाइल नंबर दिया गया है । आप सभी गांव वासी फोन कर सभी जरूरत के सामान मंगा सकते है । गांव वासियो को सामान न मिलने व अन्य समस्याओं के लिए अपने क्षेत्रीय लेखपाल ,कानूनगों ,नायब तहसीलदार , तहसीलदार ,उप जिलाधिकारी व स्थानीय पुलिस को फोन कर सूचना दे सकते है ।