यूपी/अमेठी-कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपर जिलाधिकारी ने जारी किया वॉट्सएप नं
यूपी/अमेठी-कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपर जिलाधिकारी ने जारी किया वॉट्सएप नं
चंदन दुबे की रिपोर्ट
(वि0/रा0)/नोडल अधिकारी आईजीआरएस वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट अमेठी में आईजीआरएस एवं मल्टीपर्पज कंट्रोल रूम तथा व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 9936534636 का गठन किया गया है जो वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आवश्यक है।उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देने के बजाय आवश्यक एवं महत्वपूर्ण मामलों की शिकायत ऑनलाइन अथवा व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 9936534636 पर की जा सकती है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में राकेश कुमार उप जिलाधिकारी गौरीगंज मो0 नं0 9454416184 द्वारा प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक व महात्मा सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट 9628550450 दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक उपस्थित रहकर प्राप्त समस्त जन शिकायतों का समाधान किया जाएगा।साथ ही तहसील स्तर से संबंधित समस्त शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण के लिए गौरीगंज तहसील में तहसीलदार गौरीगंज 9454416191 व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज 9454401876, तहसील अमेठी में उपजिलाधिकारी अमेठी 9454416183 व क्षेत्राधिकारी अमेठी 9454401405, तहसील तिलोई में उपजिलाधिकारी तिलोई 9454416632 व क्षेत्राधिकारी तिलोई 9454401516 व तहसील मुसाफिरखाना में उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना 9454416182 व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना 9454401877 द्वारा समस्त तहसील की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारी से त्वरित निस्तारण कराएंगे तथा निस्तारण परिणाम से आवेदक/आवेदिका को सूचित भी करेंगे।