सुलतानपुर-जिन गन्ना किसानों का बैंक खाता चीनी मिल को उपलब्ध नहीं कराया है वे बैंक खाता के पासबुक की छाया प्रति गन्ना पर्यवेक्षक/चीनी मिल के कम्प्यूटर खण्ड में कराएं दर्ज

0 342

- Advertisement -

*जिन गन्ना किसानों द्वारा अपना बैंक खाता चीनी मिल को उपलब्ध नहीं कराया है वे बैंक खाता के पासबुक की छाया प्रति गन्ना पर्यवेक्षक/चीनी मिल के कम्प्यूटर खण्ड में दर्ज कराएं।*

सुलतानपुर 12 मार्च/ किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0, सुलतानपुर प्रधान प्रबन्धक रामजी सिंह ने किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 सुलतानपुर से सम्बन्धित गन्ना से सम्बन्धित गन्ना आपूर्तिकर्ताओं को सूचित किया है कि चीनी मिल द्वारा तीनों गन्ना समितियों क्रमशः चीनी मिल समिति, सहकारी गन्ना समिति सुलतानपुर तथा सहकारी गन्ना समिति बेलवाई के सदस्यों के बैंक खाते में 16 जनवरी, 2020 तक आपूर्ति गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है।
उन्होंने उक्त के अतिरिक्त उन गन्ना कृषकों से अपील की है कि जिनके द्वारा अभी तक अपना बैंक खाता चीनी मिल को उपलब्ध नहीं कराया गया है, वे अबिलम्ब अपने बैंक खाता के पासबुक की छाया प्रति के साथ अपने से सम्बन्धित गन्ना पर्यवेक्षक/चीनी मिल के कम्प्यूटर खण्ड से सम्पर्क कर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
———————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -