सुलतानपुर-कल्प व्रक्ष की जर्जर हालत पर युवक ने DM से की फरियाद,इस पर ध्यान किये जाने की लगाई गुहार*
*सुलतानपुर-कल्प व्रक्ष की जर्जर हालत पर युवक ने DM से की फरियाद,इस पर ध्यान किये जाने की लगाई गुहार*
सुलतानपुर-
VO- जैसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने सुदामा के लिये कल्प व्रक्ष लगाया था , जिसका सौभाग्य है कि सुल्तानपुर जनपद के वह कल्प व्रक्ष है ,
जिसके दर्शन के लिये जनपद से नही गैर जनपदों से लोग इस व्रक्ष के दर्शन के लिये आते है , यही नही सुल्तानपुर के एतिहासिक पन्नो में कल्प व्रक्ष दर्ज है , लेकिन जनपद के इस एतिहासिक धरोहर की देख रेख नही हो पा रही है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने को वृक्षारोपण महाकुंभ के मौके पर प्रदेश में लगे सैकड़ों साल पुराने वृक्षों को ढूंढ़कर उन्हें हेरिटेज के रूप में सरंक्षित करने के निर्देश वन विभाग को अधिकारियों को दिए। बाराबंकी के पांच हजार साल पुराने कल्प वृक्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे पेड़ों का पता लगा उनकी एक स्मारिका बनाई जाए। जिससे देश व प्रदेश के लोगों को इनके बारे में पता चल सके। मुख्यमंत्री भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर सरोजनी नगर के जैती खेड़ा गांव में आयोजित वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत के दौरान कहा था।कल्प व्रक्ष की डाले सूखने को लेकर अंकित श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी सी इंदुमति को प्रार्थना पत्र देकर कल्प व्रक्ष को वैज्ञानिकों से परीक्षण कराकर कल्प व्रक्ष को पुनःहरा भरा करने की अपील की है