सुल्तानपुर न्यूज़ :- स्कूल चलो अभियान की निकली जागरूकता रैली, तो किस थाने में दरोगा सस्पेंड,धान खरीद में फर्जीवाड़े पर आयुक्त ने डीएम को रिमाइंडर,कहाँ आने वाला है आंधी तूफान, देखे रिपोर्ट।

0 176

- Advertisement -

*शिक्षित होने को बच्चों को भेजें स्कूल : उपेंद्र गुप्ता*

*स्कूल चलो अभियान में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली*

- Advertisement -

सुल्तानपुर, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय धारूपुर के संयुक्त तत्वावधान में “स्कूल चलो अभियान” के तहत भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह रैली उत्तर प्रदेश के महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ आदेश के क्रम में आयोजित की गई, यह अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करना है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।
मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार के ब्लॉक अध्यक्ष व जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान के संयोजन मे जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक रामचंद्र मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी सरकार की यह पहल सराहनीय है, जिससे हर गरीब और अमीर बच्चे को एक समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में आज प्राइवेट स्कूलों की तुलना में अधिक योग्य शिक्षक मौजूद हैं, जो बच्चों की नींव मजबूत कर रहे हैं।

रैली के दौरान बच्चे हाथों में स्लोगन की तख्तियां लिए हुए उत्साहपूर्वक नारे लगाते रहे – “हर घर एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे”, “एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा”, जैसे नारों के माध्यम से गांव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

प्रधानाध्यापक श्री निजाम खान ने बताया कि नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत के सभी मजरों और पुरवों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो लगातार अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार कुड़वार ब्लॉक नामांकन प्रतिशत में पीछे नहीं रहेगा।

इस मौके पर ग्राम प्रधान सुदर्शन, प्रबंध समिति अध्यक्ष रामजी, जूनियर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विवेक रावत, सहायक अध्यापक संजय मिश्र, भीम सिंह, सरिता सिंह, मोहम्मद वसीम, विवेक तिवारी, रेखा तिवारी, मोहम्मद आरिफ, श्रवण शुक्ला, रंजीता यादव सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–कार्य में लापरवाही पर अखंडनगर थाने के दरोगा सस्पेंड।

 

अखंडनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक बालेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने किया निलंबित। उपनिरीक्षक पर ड्यूटी में लापरवाही और भ्रष्टाचार में शिकायतों के चलते बताई जा रही कार्रवाई। अखंड नगर नगर कोतवाल श्यामसुंदर ने की कार्रवाई की पुष्टि।
[ *धान खरीद में फर्जीवाड़े पर आयुक्त अयोध्या ने जारी किया डीएम को रिमाइंडर*

*फर्जी व्यक्ति को एसडीएम द्वारा काश्तकार दिखाने का मामला*

सुल्तानपुर : भूमिहीन व्यक्ति को किसान दर्शाने के एसडीएम कादीपुर के फर्जीवाड़े पर आयुक्त ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को रिमाइंडर पत्र जारी किया है। पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील अंतर्गत शिवगढ़ निवासी मोहन पुत्र चीनी से जुड़ा हुआ था। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर कराई गई जांच में फर्जी व्यक्ति को धान खरीद का काश्तकार दर्शाया गया था और उसका धान खरीद पोर्टल पर एसडीएम कादीपुर द्वारा पंजीयन किया गया था। जांच में फर्जी किसान के पास कोई भूमि नहीं पाई गई और वह पंजीयन भी फर्जी पाया गया था। जिस पर आयुक्त अयोध्या मंडल ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को पत्र जारी किया था। पत्र पर सुल्तानपुर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको गंभीरता से लेते हुए आयुक्त अयोध्या मंडल में दोबारा रिमाइंडर सुल्तानपुर जिला अधिकारी के नाम जारी किया है। पीड़ित का कहना है कि यदि सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगा। रिमाइंडर में कहा गया है कि एसडीएम कादीपुर के खिलाफ जांच प्रक्रिया पूरी करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराएं। आयुक्त अयोध्या मंडल की तरफ से जारी दोबारा रिमाइंडर सुल्तानपुर जिला प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रहा है।

[ सुल्तानपुर : शहर के तिकोनिया पार्क में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह,

जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल। पूर्व बार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, शहर विधायक पुत्र पुलकित सिंह, व्यापार मंडल नेता रविंद्र त्रिपाठी, भाजपा मीडिया प्रभारी विजय रघुवंशी की मौजूदगी में हुआ पूजन अर्चन। प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकली भगवान राम की शोभा यात्रा। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह, कुड़वार थाना अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल भगवाधारियों की सुरक्षा व्यवस्था में रहे तैनात।
[ सुल्तानपुर–*श्रीराम नवमी का आयोजित विशाल शोभा यात्रा में शामिल हुए गौ रक्षा वाहिनी और गौ रक्षा वाहिनी प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह।*

श्रीराम नवमी पर आज सुल्तानपुर नगर क्षेत्र में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित इस शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौ रक्षा वाहिनी, भारतीय जनता पार्टी सहित तमाम लोग शामिल रहे। गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह, गौ रक्षा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, जिला सचिव किरन सोनी, जिला सचिव सुभाष सोनकर, जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू, कार्यवाहक जिला महामंत्री प्रशांत गौरव भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए। नगर के तिकोनिया पार्क से शुरू हुई ये शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः तिकोनिया पर पहुंची।जहां इसका समापन कर दिया गया। इस।दौरान गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने तमाम लोगों से मुलाकात की,साथ ही सभी को श्री राम नवमी की बधाई दी।
[ मौसम अपडेट-

पूर्वी यूपी के इन जिलों में 9,10 और 11 अप्रैल को आंधी- तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, चंदौली, में 9, 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है।

कुछ अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में थोड़ी कमी आएगी।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- योगी पुलिस की बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश नीरज यादव हुआ गिरफ्तार।*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- योगी पुलिस की बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश नीरज यादव हुआ गिरफ्तार।

*साथ ही KD NEWS पर देखे जनपद की अपडेट खबरें*

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।

सुल्तानपुर न्यूज ।
सुल्तानपुर समाचार।
सुल्तानपुर आज की ताजा खबर।
सुल्तानपुर न्यूज़ लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ आज।
सुल्तानपुर समाचार लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ अपडेट।
सुल्तानपुर न्यूज़ टुडे।
सुल्तानपुर समाचार टुडे।
सुल्तानपुर न्यूज़ हिंदी।
सुल्तानपुर समाचार हिंदी।
सुल्तानपुर न्यूज़ उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ लखनऊ।
सुल्तानपुर समाचार लखनऊ।
सुल्तानपुर न्यूज़ आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर समाचार ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर न्यूज़ लेटेस्ट।
सुल्तानपुर समाचार लेटेस्ट।

 

#Kdnewssultanpur,
#awadhitak,
#सुल्तानपुर_न्यूज,
#सुल्तानपुर_समाचार,
#सुल्तानपुर_आज_की_ताजा_खबर,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_लाइव,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_आज,
#सुल्तानपुर_समाचार_लाइव,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_अपडेट,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_टुडे,
#सुल्तानपुर_समाचार_टुडे,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_हिंदी,
#सुल्तानपुर_समाचार_हिंदी,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_उत्तरप्रदेश,
#सुल्तानपुर_समाचार_उत्तरप्रदेश,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_लखनऊ,
#सुल्तानपुर_समाचार_लखनऊ,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_आंध्रप्रदेश,
#सुल्तानपुर_समाचार_आंध्रप्रदेश,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_ब्रेकिंग,
#सुल्तानपुर_समाचार_ब्रेकिंग,
#सुल्तानपुर_न्यूज़_लेटेस्ट, #सुल्तानपुर_समाचार_लेटेस्ट,