सुल्तानपुर न्यूज़ :- नेशनल हेराल्ड मामले पर भाजपा का प्रदर्शन,सुल्तानपुर में चल रहा 2 तरह का कानून : वरुण मिश्र।भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन,,अधिवक्ता पर हुए हमले के मामले में 20 गैंग सदस्यों के साथ कई पुलिस कर्मी को अभियोगी ने अर्जी में किया है शामिल।
- Advertisement -
*सुलतानपुर। अधिवक्ता पर हुए हमले के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पड़ी अर्जी। हमला करने वाले करीब 20 गैंग सदस्यों के साथ-साथ आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार,वर्तमान एसपी कुंवर अनुपम सिंह,तत्कालीन नगर कोतवाली नारदमुनि सिंह व हेड कांस्टेबल संजय सोनकर का भी नाम अभियोगी ने अर्जी में किया है शामिल। मिली जानकारी के मुताबिक सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने धारा-175 बीएनएसएस के अंतर्गत बने प्रावधानों के क्रम में पुलिस से रिपोर्ट की है तलब। वहीं अदालत ने अर्जी की पोषणीयता पर सुनवाई के लिए आगामी तीन मई की तारीख की है तय*
*कोतवाली नगर अंतर्गत स्थित सीताकुंड इलाके के रहने वाले अधिवक्ता अजय त्रिपाठी के आरोप के मुताबिक बीते 29 मार्च को रात करीब 08:30 बजे वह अपने घर से पर्यावरण पार्क की तरफ निकले थे टहलने। इसी दौरान स्कूटी सवार दो अज्ञात युवकों ने उन्हें मार दी टक्कर, जिससे वह गिर पड़े और उन्हें आई गम्भीर चोटें। आरोप के मुताबिक आई चोटों का इलाज कराने के लिए अस्पताल जाने को लेकर वह ई-रिक्शा पर बैठे और जैसे ही वह पर्यावरण पार्क गेट के पास पहुँचे तब तक करीब आधा दर्जन बाइक व एक सफेद रंग की कार से पहुँचे युवकों ने उन्हें ई-रिक्शे से लिया उतार। आरोप के मुताबिक पर्यावरण पार्क के पास घूम रहे इस गैंग के युवकों ने उनसे विवाद करते हुए जान से मारने की नीयत से उन पर दुबारा बाइक चढ़ाकर मार दी टक्कर। आरोप के मुताबिक उन्होंने 112 नम्बर डायल कर की घटना की शिकायत एवं कोतवाली जाकर दी तहरीर,लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई। हेड कास्टेबल व कोतवाल पर सुनवाई न करने के साथ अपमानित करने का भी है आरोप*
- Advertisement -
*अधिवक्ता के आरोप के मुताबिक घटना के सम्बंध में एफआईआर न दर्ज करने व मेडिकल न कराने तथा कोतवाली में हुए दुर्व्यवहार की एसपी व आईजी से जरिये मोबाइल की शिकायत,बावजूद इसके कोई सुनवाई न होने का है आरोप। पुलिस अफसरों के जरिये सुनवाई न होने पर अधिवक्ता ने ली कोर्ट की शरण। मिली जानकारी के मुताबिक एसपी व आईजी ने अधिवक्ता को कार्रवाई कराने का दिया था भरोसा तथा अधीनस्थों को दिया था उचित निर्देश,लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी कोतवाली लेबल पर गड़बड़ी की बात आ रही सामने। फिलहाल अधिवक्ता ने सभी को बताया है इस लापरवाही व अपने साथ हुए अन्याय का जिम्मेदार। अधिवक्ता ने एफआईआर करने में विलम्ब होने से साक्ष्यो से छेड़छाड़ हो जाने व साक्ष्य नष्ट हो जाने की जताई है पूर्ण सम्भावना*
*अधिवक्ता के मुताबिक पर्यावरण पार्क के इर्द-गिर्द बाइक व अन्य साधनों से घूमने वाले तथा आम पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अराजकतत्वों की शिनाख्त कर उन पर होनी चाहिए कार्रवाई, लेकिन पुलिस की ढुलमुल व्यवस्था से अभी बचे है अराजक तत्व और उन्हें बचाने के चक्कर मे पुलिस खुद ही बन गई पार्टी। कोतवाली स्तर पर हुई लापरवाही से बड़े अफसरों को भी ठहरा दिया गया जिम्मेदार,शायद कोतवाली स्तर पर एफआईआर दर्ज करने व मेडिकल कराने में न बरती गई होती लापरवाही तो आज अधिवक्ता के जरिये यह स्टेप उठाने की बात न आती सामने। अपने दायित्वों का निर्वाहन ढंग से करने के बजाय लापरवाही बरत कर बेवजह विवाद पैदा कर बदनाम करने वाले कोतवाली स्तर के जिम्मेदारो की कार्यशैली पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह व आईजी प्रवीण कुमार जल्द ले सकते है संज्ञान और दे सकते है उचित निर्देश। वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में भी आगामी तीन मई को होने वाली सुनवाई में आगे की बात आएगी सामने*
[ सुल्तानपुर : नेशनल हेराल्ड मामले के आरोपी कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला जिलाधिकारी कार्यालय गेट के सामने लगाए राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष सीता शरण त्रिपाठी पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद।
[ *सुल्तानपुर में चल रहा 2 तरह का कानून : वरुण मिश्र*
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहुल गाँधी का पुतला फूंकने और पुलिस द्वारा मूकदर्शक बने रहने पर कांग्रेस नेता वरुण मिश्र ने कड़ी प्रतिक्रिया ब्यक्त की है अपने जारी बयान में उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में 2 तरीके की कानून ब्यवस्था चलाई जा रही है बीजेपी नेताओं के लिए दूसरा कानून और विपक्ष के लिए दूसरा कानून है पुलिस खड़ी होकर पुतला फुकवाने में मदद करती है और कांग्रेस के नेताओं पर मुकदमा दर्ज करवाती है उन्होंने कहा कि ईश्वर इसका न्याय करेंगे उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं है,जनता सब देख रही है अवसर आने पर जवाब जरूर देगी।आंदोलनों को दबाने वाली सरकार ये न भूले कि देश को आजादी भी आंदोलन से ही मिली थी जिस दिन जनता ठान लेगी इस सरकार को भी जाना होगा।
[*प्रेस नोटः-थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर*
*दिनांकः-18.04.2025*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 80/2025 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 81/2025 धारा 331(4)/305(a)बीएनएस मे संलिप्त अभियुक्तो 1.अरविन्द कुमार पुत्र रामसुंदर निवासी ग्राम ककरहवा मजरे सोनवरसा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर 2. पंकज पुत्र श्री राम निवासी ग्राम ककरहवा मजरे सोनवरसा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर 3. रोहित पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम ककरहवा मजरे सोनवरसा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर* को मय माल के पैट्रोल पम्प देहली बाजार भेलई का पुरवा मोड़ के पास से चोरी किये गये माल के साथ दिनांक 17.04.2025 को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे *धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी गयी* तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के उपरान्त आज दिनांक 18.04.2025 को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –*
1. अरविन्द कुमार पुत्र रामसुंदर निवासी ग्राम ककरहवा मजरे सोनवरसा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष
2. पंकज पुत्र श्री राम निवासी ग्राम ककरहवा मजरे सोनवरसा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 26 वर्ष
3. रोहित पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम ककरहवा मजरे सोनवरसा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 22 वर्ष
*बरामदगी….* मु0अ0सं0 80/2025 से सम्बन्धित ट्यूबवेल का पाइप व मु0अ0सं0 81/2025 से सम्बन्धित 01 अदद SOLAR,TUBULAR,BATTRY रंग केशरिया रंग की ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 सुनील सिंह यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
2. उ0नि0 राजदेव यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
3. हे0का0 कृष्ण कुमार यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
4. का0 लक्ष्मण यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
5. का0 लक्ष्मण यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
6. का0 दीपक सागर थाना बल्दीराय सुलतानपुर
[ सुलतानपुर-समाचार
भव्य संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस
दूबेपुर स्थानीय पूरे बलिदान मिश्र का पुरवा (लौहर दक्षिण)पं.उमाशंकर मिश्र के यहाँ आज श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस कथा व्यास पूज्य शिवम् जी महाराज के मुखारविंद से बडे ही मार्मिक शब्दों से कथा सुनने को मिल रही है।कथा व्यास जी ने भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया।यह श्रीमद्भागवत कथा आगामी 26 अप्रैल तक चलेगी।रूप से मुख्य यजमान पं.उमाशंकर मिश्र एवं श्रीमती राम सँवारी मिश्रा,तीर्थ राज मिश्रा,राम अवध यादव,कृपानन्द दूबे,भवानी यादव,खेताऊ मौर्य,राजू दूबे,संगम मिश्रा,विपिन मिश्रा,सागर पाण्डेय,नरसिंह यादव,प्रवीण मिश्रा,विनीत मिश्रा,हर्षित मिश्रा,मनीष मिश्रा आशीष मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
*सुल्तानपुर न्यूज़ :- नगर पालिका द्वारा 10 आर ओ वाटर कूलर का हुआ शुभारंभ,मोबाइल चोरी करते शातिर चोर कैमरे में हुआ कैद, रेड वारंट में फरार चल रहा अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।आगामी 3 दिनों तक कहाँ बारिश,आंधी का अलर्ट, प्रेमिका की नौकरी से नाराज प्रेमी ने किया अपने शरीर को छलनी?*
*जनपद की अपडेट खबरों के लिए KD NEWS लाइव पर विजिट करें।*
#Sultanpur News, #Sultanpur News Today,
#Sultanpur News Live,
#Sultanpur Latest News Today,
#Sultanpur News In Updated Hindi,
#Kdnewssultanpur,
#Kd news sultanpur,
#Awadhitak,
#Awadhi tak,
#Sultanpur News,
#Sultanpur Today’s Latest News,
#Sultanpur News Live,
#Sultanpur news update,
#Sultanpur news today,
#Sultanpur news today,
#Sultanpur news hindi,
Sultanpur news hindi
#Sultanpur news uttar pradesh,
#Sultanpur News Uttar Pradesh,
#Sultanpur News Lucknow,
#Sultanpur News Lucknow,
#Sultanpur News Andhra Pradesh,
#Sultanpur News Andhra Pradesh,
#Sultanpur News Breaking,
#Sultanpur News Breaking,
#Sultanpur News Latest,
#Sultanpur News Latest,
Sultanpur News
Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest