सुल्तानपुर न्यूज़ :- गौरक्षा वाहिनी ने अबू आजमी का फूंका पुतला,डीएम को सौंपा ज्ञापन.

0 2

- Advertisement -

*गौरक्षा वाहिनी ने अबू आजमी का फूंका पुतला,डीएम को सौंपा ज्ञापन…*

*अबू आजमी का बयान सपा के विचार को प्रदर्शित करता है-जय शंकर दूबे..*

- Advertisement -

सुल्तानपुर-
बीते दिनों महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को अच्छा शासक बताने वाले बयान के विरोध को लेकर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी ने अबू आजमी के बयान का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पुतला जलाते हुए डीएम को ज्ञापन दिया।
मंगलवार को जिले के राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय गेट के बाहर अबू आजमी के बयान का विरोध करते हुए पुतला जलाया। जिलाधिकारी कुमार हर्ष को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह व प्रदेश महामंत्री जयशंकर दूबे ने कहा कि महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी द्वारा एक क्रूर , निर्दयी , शासक को एक अच्छा शासक बताना यह स्पष्ट करता है कि अबू आजमी उसी विचार हिंसक पार्टी के तहत काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति क्रूर और निर्दई, हिंसक व्यक्ति के बारे में उसे अच्छा बताए उस पार्टी के चरित्र को सामने आना लाजिमी होता है। गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि औरंगजेब आतंकवादी था,उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी ने विरोध जताते हुए अबू आजमी का प्रतीकात्मक पुतला जला कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी कुमार हर्ष को दिया गया है। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू ने कहा कि अबू आजमी सनातन के विरोध में लगातार बोलता रहता है। उसने अभी कुछ दिनों पूर्व औरंगजेब को महान शासक बताया था। उसके खिलाफ गौरक्षा वाहिनी के लोगों ने प्रतीकात्मक पुतला दहन करते हुए डीएम कुमार हर्ष को कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा कि अबू आजमी जैसे लोगों की मानसिकता को हमे समझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि औरंगजेब दुनिया का पहला क्रूर शासक था जिसने अपने पिता की हत्या करवाई थी। उसने अपने तीन भाइयों की हत्या करवाई थी। उसने अपनी बेटी की भी हत्या करवाई थी। अबू आजमी आज उसी परंपरा को अपनाना चाह रहा है। हिन्दू भाइयों का भाई बोल करके हिंदुओं की हत्या करवाना चाहता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यही अबू आजमी अभी कुछ महीने पहले कहा था कि देश के प्रत्येक मुसलमान को हथियार उठाना पड़ेगा। अवैध हथियार रखना पड़ेगा। अबू आजमी जैसे देशद्रोहियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री जयशंकर दूबे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा, जिलाध्यक्ष विनय सिंह बिन्नू,जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव बंटू, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, जिला सचिव सुभाष सोनकर, जिला सचिव अनुपम शुक्ला, कार्यालय प्रभारी अनुज प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता,कुड़वार ब्लाक प्रभारी गया बख्श दूबे,धनपतगंज ब्लाक प्रभारी प्रदीप सिंह, अमेठी जिला महामंत्री राजीव द्विवेदी, राना प्रताप सिंह, मुकेश कसौधन, किरन कुमार सोनी, अरविंद सोनी, राजवीर श्रीवास्तव, गोलू यादव, राजकरन मिश्रा, राजेश कुमार, प्रेम श्रीवास्तव, दीपू कसौधन समेत सैकड़ों की संख्या में गौ रक्षक मौजूद रहे।

Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
सुल्तानपुर_न्यूज
सुल्तानपुर_समाचार
सुल्तानपुर_आज_की_ताजा_खबर
सुल्तानपुर_न्यूज़_लाइव
सुल्तानपुर_न्यूज़_आज
सुल्तानपुर_समाचार_लाइव
सुल्तानपुर_न्यूज़_अपडेट
सुल्तानपुर_न्यूज़_टुडे
#सुल्तानपुर_समाचार_टुडे
सुल्तानपुर_न्यूज़_हिंदी
सुल्तानपुर_समाचार_हिंदी
सुल्तानपुर_न्यूज़_उत्तरप्रदेश
सुल्तानपुर_समाचार_उत्तरप्रदेश
सुल्तानपुर_न्यूज़_लखनऊ
सुल्तानपुर_समाचार_लखनऊ
सुल्तानपुर_न्यूज़_आंध्रप्रदेश
सुल्तानपुर_समाचार_आंध्रप्रदेश
सुल्तानपुर_न्यूज़_ब्रेकिंग
सुल्तानपुर_समाचार_ब्रेकिंग
सुल्तानपुर_न्यूज़_लेटेस्ट
सुल्तानपुर_समाचार_लेटेस्ट

इस खबर को भी देखे।