अखिलेश कॉमेडी प्रतापगढ़, अवधी कॉमेडी का दूसरा नाम अखिलेश रमेश कॉमेडी, पेश है बातचीत की रिपोर्ट। (इंटब्यू)
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
अवधी कॉमेडी का दूसरा नाम अखिलेश रमेश कॉमेडी,(इंटब्यू) पेश है बातचीत के अंश।
#akhileshcomedyshow
#akhileshvlogcomedy
#akhileshcomedy #akhileshcomedyshow #kdnewssultanpur
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
दर्शको नमस्कार। आज अवधी भाषा में हो रही कॉमेडी पर चर्चा करने आया हूँ। के.डी न्यूज़ सुलतानपुर पर आज अवधी में कॉमेडी का दूसरा नाम बने अखिलेश,रमेश कॉमेडी से संवाददाता द्वारा मुलाकात की गई।
यह दोनों भाई थाना सांगीपुर गांव चौबेपुर जिला प्रतापगढ़ के हैं।लगभग पांच साल से दोनों भाई अखिलेश,रमेश कॉमेडी में अपने विडिओ बना कर अपनी धाक जमाई हैं। अवधी कॉमेडी में अपनी पहचान बना चुके दोनों भाई आज घर के हर सदस्यों में अपनी पकड़ बना चुके, यह किसी परिचय के अब मोहताज नहीं हैं।
बातचीत के दौरान बताया कि पहले यह बिगो व लईकी पर वीडियो बनाते थे लेकिन जब वह बैन हो गया तब से वह यूट्यूब व फेसबुक पर विडिओ, रील बना कर अवधी कॉमेडियन में मशहूर हो गए।
आज जब आम व्यक्ति अपनी दिनचर्या से लौट कर शाम को विस्तर पर पहुँचता हैं तो शोशल मीडिया का सहारा लेकर कॉमेडी रील को खोजता है तो इस वक्त सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले है तो वह अखिलेश,रमेश कॉमेडी को पसंद करते है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लगभग चार साल से कॉमेडी के प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे हैं। पहले गांव वाले सपोर्ट नही करते थे बाद में सबका सपोर्ट मिलने लगा। आइये हमारे संवाददाता रोहित शुक्ल जिनका शुक्ला सुलतानपुरीया यूट्यूब पर चैनल भी है उन्होंने बातचीत की है, पेश है रिपोर्ट। ऊपर नीले रंग के लिंक को टच कर खबर देखे।
*17 वीं शताब्दी का बिजेठुआ धाम में मिला एक कुन्तल का घंटा, नरेंद्र मोदी ने कहा चीन में भी है लाखों करोड़ो हनुमानजी के भक्त।*
*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*