Sultanpur-एसडीएम सदर व सीओ नगर ने‌ की आतिशबाजी दुकानों की जांच*

0 45

- Advertisement -

*एसडीएम सदर व सीओ नगर ने‌ की आतिशबाजी दुकानों की जांच*

सुलतानपुर।
उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी और सीओ नगर प्रशांत सिंह ने शुक्रवार की देर शाम शहर की आतिशबाजी की कई दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम सदर ने आतिशबाजी से संबंधित समस्त अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने आतिशबाजी के लाइसेंस धारकों को चेताते हुए कहा कि उनकी दुकान पर अवैध रूप से कोई अवैध सामग्री प्राप्त हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले एसडीएम सदर और सीओ नगर ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। आवश्यक अभिलेखों की जांच कर दुकानदारों को लाइसेंस के हिसाब से ही शराब बिक्री करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -

*अगर दुर्गापूजा की भव्यता और दिव्यता का दीदार करना है तो दशहरे से सुलतानपुर की देखे ऐतिहासिक महोत्सव।आइये जानते है कब से हुआ शुरू।*

अगर दुर्गापूजा की भव्यता और दिव्यता का दीदार करना है तो दशहरे से सुलतानपुर की देखे ऐतिहासिक महोत्सव।आइये जानते है कब से हुआ शुरू।।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*