Sultanpur news-डासना के महंत दीपक त्यागी के खिलाफ सपाई हुए आक्रामक।

0 62

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*- डासना के महंत दीपक त्यागी के खिलाफ सपाई हुए आक्रामक।समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने कार्यकर्ताओं के साथ डीएम कृतिका ज्योत्सना को दिया ज्ञापन।राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन डीएम को सौंपा।ज्ञापन के जरिए पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की उठाई गई मांग। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने पहुंचे नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह और धनपतगंज कोतवाल राम आशीष उपाध्याय।अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने में नाराजगी पर डीएम को दिलाया गया ज्ञापन।ज्ञापन देने वालों में अब्दुल कयूम,अमरीश कांत,जरताब रजा,आबिद अली ,मोहम्मद सईद,अशोक सिंह विसेन,मोहम्मद सुल्तान,साकिब,अमजद खान,सुरेश कुमार,पवन यादव,सईद अहमद,राकेश पाल,राज मिश्रा आदि शामिल रहे।

*सुलतानपुर में आखिर क्यों डीजे के गाने पर हो गया हंगामा, चल गया चाकू और हो गई हत्या,देखे रिपोर्ट।*

- Advertisement -

सुलतानपुर में आखिर क्यों डीजे के गाने पर हो गया हंगामा, चल गया चाकू और हो गई हत्या,देखे रिपोर्ट।

*पूरी खबर के लिए सब्सक्राइब करें KD NEWS SULTANPUR चैनल*