Sultanpur-शातिर बदमाशों का दुस्साहस, सरेशाम घर में घुसकर की लूटपाट।

0 19

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

 

शातिर बदमाशों का दुस्साहस, सरेशाम घर में घुसकर की लूटपाट। बल्दीराय कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लापुर अंतर्गत पूरे मिर्जा गांव की घटना। क्षेत्राधिकार बल्दीराय और बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर। लूटपाट के दौरान घायल महिला को कराया गया निजी अस्पताल में भर्ती। सरेशाम हुई घटना से इलाके में फैली सनसनी। एसपी सोमेन वर्मा ने प्रकरण को लिया संज्ञान, कई टीम गठित कर जल्द खुलासे के दिए आदेश। एसपी बोले, मुकदमा दर्ज कर चोरों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई।

- Advertisement -

*सड़क के चौड़ीकरण में डीएफओ की अनियमितता का एमएलसी ने उठाया मुद्दा*