सुलतानपुर- सात दिवसीय किसान मेला के लिए 53 किसानों का दल हुआ रवाना।
उत्तराखण्ड में आयोजित 07 दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी में अध्ययन भ्रमण एवं कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी प्रदान करते हेतु भेजा गया।
*प्रेस विज्ञप्ति*
सुलतानपुर 04 अक्टूबर/कृषि विभाग में संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत 53 किसानों के दल गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, पन्तनगर, उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड में आयोजित 07 दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी में अध्ययन भ्रमण एवं कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी प्रदान करते हेतु भेजा गया। भ्रमण दल को मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर कृषि भवन परिसर की साफ-सफाई किया गया और प्रांगण में ‘‘मातृ वाटिका‘‘ का उद्घाटन भी मा0 सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला महामंत्री भारतीय किसान संघ आर.एन. उपाध्याय, सलाहकार जय प्रकाश श्रीवास्तव, शिवांजलि सिंह, विषय बस्तु विशेषज्ञ, उमेश चन्द्र, अवर अभियन्ता दिलीप कुमार त्रिपाठी, योजना सहायक व विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*अगर दुर्गापूजा की भव्यता और दिव्यता का दीदार करना है तो दशहरे से सुलतानपुर की देखे ऐतिहासिक महोत्सव।आइये जानते है कब से हुआ शुरू।*
*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*