कथावाचक साध्वी चित्रलेखा 19 अक्टूबर से सुनाएंगी श्रीमद्भागवत कथा
*कथावाचक साध्वी चित्रलेखा 19 अक्टूबर से सुनाएंगी श्रीमद्भागवत कथा*
*व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम सदर और सीओ सिटी*
सुल्तानपुर- इसौली विधानसभा क्षेत्र के पूरे लेदई बहमरपुर गांव में 19 अक्टूबर से शुरु होने वाली श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर व सीओ सिटी प्रशांत सिंह। क्षेत्र के पूरे लेदई बहरमपुर गांव में 19 अक्टूबर से होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की तैयारी जोरों पर चल रही है। उक्त कार्यक्रम की राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी चित्रलेखा जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य होना सुनिश्चित हुआ है। उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, क्षेत्राधिकार नगर प्रशांत सिंह व थानाध्यक्ष कुड़वार चंद्रभान वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। भाजपा नेता एवं प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी मिश्रा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी अन्तिम चरण में चल रही है।
*Sultanpur Durga Puja 2024 | पचास सालों से यहां बन रही हैं मूर्तियां, बंगाल की समृद्ध कलात्मकता नक्काशीदार मूर्तियों को दर्शाती रिपोर्ट।*
*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*