सुल्तानपुर के चर्चित मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर।

0 142

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

 


सुल्तानपुर के चर्चित मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर। परिवार करेगा मांग तो कर देंगे न्यायिक जांच। अमेरिका जाकर भारत की दुर्गति करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ। कहा, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल जहां संविधान बचाने का कर रहे थे दावा ; अब कह रहे खत्म करेंगे आरक्षण। विपक्ष पर निशाना, हर सरकार के कदम का विरोध करना ही विपक्ष का असली चेहरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए पंचायत राज विभाग से शुरू करेंगे जीरो पॉवर्टी प्लानिंग। सीताकुंड घाट, पीएम मोदी के जन्मदिन से संबंधित जीआईसी प्रदर्शनी और जिला अस्पताल का मंत्री ने किया अवलोकन।

- Advertisement -