संतान की लंबी उम्र के लिए सीताकुंड घाट पर माताओं ने की पूजा-अर्चना
*संतान की लंबी उम्र के लिए सीताकुंड घाट पर माताओं ने की पूजा-अर्चना*
*सुल्तानपुर।* आज यानी बुधवार को महिलाओं ने अपनी संतानों की दीर्घायु के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत (जितिया) रखा। आदि गंगा गोमती के पौराणिक सीताकुंड घाट पर दर्जनों माताओं ने भगवान जीमूतवाहन की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। हर साल आश्विन मास में कृष्ण पक्ष की सप्तमी वृद्धा अष्टमी तिथि में यह व्रत किया जाता है। इस व्रत में भगवान जीमूतवाहन की पूजा होती है, उनकी व्रत कथा का पाठ किया जाता है। मान्यता है कि इस कथा का पाठ करने वालों के बच्चों की आयु लंबी होती है। उनका जीवन राजा के समान बीतता है। गोमती मित्र मंडल के कुंवर दिनकर सिंह ने बताया कि यह व्रत 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर किया जाता है। इस मौके पर राजेश पाठक, अजय सिंह व आलोक तिवारी आदि सीताकुंड घाट पर मौजूद रहे।
*बेधड़क निर्भीक पत्रकार अर्चना तिवारी की जमकर हो रही हैं तारीफ, जम्मू कश्मीर चुनाव के दौरान ग्राउंड जीरो कर रही हैं रिपोर्टिंग, देखे पूरी खबर।*
*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*