आ रही है सूचना, ग्राम पंचायत आरडीह का मिनी सचिवालय बना बना रील सूटिंग सेंटर।

0 83

- Advertisement -

सुलतानपुर,बेकिंग

*ग्राम पंचायत आरडीह का मिनी सचिवालय बना बना रील सूटिंग सेंटर*

- Advertisement -

*पंचायत सहायक सरकारी कार्य छोड़कर क्म्प्यूटर पर भोजपुरी गाना बजा कर बनाती है रील,वीडिओ वायरल *

दूबेपुर, सुलतानपुर आम आदमी को अपने सरकारी कामकाज में आवश्यक पड़ने वाले कागजात के लिए शहर क्या गांव से दूर न जाना पड़े, इसके लिए अब ग्राम पंचायतों को डिजिटल व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों के जरूरी कागजात पंचायत भवन से ही उपलब्ध हो जाएं । ग्रामीण स्तर पर बने पंचायत भवनों को मिनी सचिवालय के रूप में विकसित किया जा रहा है । प्रधानमंत्री के डिजिटल मिशन को बढ़ावा देने के लिए जिले में अभी तक सभी विकासखंड के ग्राम पंचायतों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है और यहां पर कामकाज भी शुरू है । पंचायत राज विभाग के अधिकारियों की माने तो जिले के सभी विकास खंड में बिजली करण का लगभग कार्य पूर्ण किया जा चुका है, उसके बाद जनपद की सभी ग्राम पंचायतें डिजिटल व्यवस्था से जुड़ जाएंगे और वहां पर एक ही क्लिक पर सारी सुविधाएं लाभार्थी को मिलेगी ।
लेकिन दूबेपुर ब्लाक के आरडीह ग्राम पंचायत में बना मिनी सचिवालय अपनी दुर्दशा पर आशू बहा रहा है, यहा पर मूलभूत सुविधा सिर्फ कागजो तक ही सिमट गई है, सबसे मजे की बात है कि इस मिनी सचिवालय मे तैनात पंचायत सहायक रोली का विवादो से पुराना नाता है बिना पात्रता के ही सरकार की योजनाए अपने ही घर मे रेंवडी की तरह बांटी है, खैर रोली मैडम ने सचिवालय को रील सूटिंग सेंटर भी बना दिया है जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर हिलोरे मार रहा है, अब देखना ये है कि जिला प्रशासन की नजर कब पडती है और क्या कार्यवाई होती है।

*सुलतानपुर-भगवान श्रीराम और माता सीता पर अभद्र टिप्पणी मामले पर पुलिस ने दर्ज किया युवक पर केश*

सुलतानपुर-भगवान श्रीराम और माता सीता पर अभद्र टिप्पणी मामले पर पुलिस ने दर्ज किया युवक पर केश