सुलतानपुर- बार अध्यक्ष व महामंत्री में मार पीट,उभय पक्ष से पड़ी तहरीर,केस दर्ज*

0 202

- Advertisement -

*बार अध्यक्ष व महामंत्री में मार पीट,उभय पक्ष से पड़ी तहरीर,केस दर्ज*

 

सुल्तानपुर : प्रकरण सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील से जुड़ा हैं। जहां पर तहसीलदार कोर्ट में एक मुकदमे में सुनवाई के दौरान बार अध्यक्ष सूर्य प्रकाश तिवारी से उनके संघ के महामंत्री बृजेश यादव से कहा सुनी हो गई, विवाद इतना बढ़ा कि बार अध्यक्ष को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए और गाली गलौज करने लगे फिलहाल दोनों तरफ से थाने में तहरीर दी गई है, पता चला है दोनों तरफ से मुकदमा में दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisement -

*एक बार सुलतानपुर डकैती कांड में फिर गोलियों की गूंजी तड़तड़ाहट ,एनकाउंटर में ठाकुर अनुज सिंह हुआ ढेर।*

एक बार सुलतानपुर डकैती कांड में फिर गोलियों की गूंजी तड़तड़ाहट ,एनकाउंटर में ठाकुर अनुज सिंह हुआ ढेर।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*