अमेठी/सुलतानपुर- रामगंज कस्बे में रुपयों से भरा बैग लूटने में बदमाश हुए विफल,एक बदमाश कब्जे में।

0 31

- Advertisement -

*अमेठी ब्रेकिंग*

 

सरेशाम व्यापार मंडल की मीटिंग सेलौटे किराना व्यापारी पर बदमाशों ने की फायरिंग, सनसनीखेज वारदात। व्यापारियों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ा, दो हुए फरार। प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामगंज थानाक्षेत्र के रामगंज बाजार का मामला। पुलिस हुई सक्रिय, पकड़े गए बदमाश शिवांश निवासी जिला बस्ती को लाया गया पुलिस चौकी रामगंज। थानाध्यक्ष रामगंज अजेंद्र पटेल बोले, मौके पर भेजी गई पुलिस जांच पड़ताल के आधार पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।

- Advertisement -

*रामगंज कस्बे में रुपयों से भरा बैग लूटने में बदमाश हुए विफल व्यापारी युवक ने हमलावर बदमाश को दबोचा,किया पुलिस के हवाले*
अमेठी।
अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर रामगंज कस्बे में दुकान बंद कर रुपयों से भरा बैग लेकर घर जा रहे किराना व्यापारी खेमन अग्रहरि पर असलहाधारी तीन बदमाशों ने किया हमला
रुपयों से भरा थैला लूटने के लिए बदमाशो ने व्यापारी पर किया फायर,दूसरा फायर मिस होने पर व्यापारी ने बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया।व्यापारी के गुहार लगाने के बाद अन्य दो बदमाश फरार होने में सफल हो गए,कस्बे में एकत्रित व्यापारियों ने असलहे के साथ पकड़े गए बदमाश को रामगंज पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शिवांश निवासी बस्ती जिले का बताया है।

*कहाँ बकरी चरा रही महिलाओं ने हँसिये से मार डाला सियार को,पूरी खबर जानने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।*

कहाँ बकरी चरा रही महिलाओं ने हँसिये से मार डाला सियार को,पूरी खबर जानने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।

 

*सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news sultanpur चैनल करें सब्सक्राइब।*