सुल्तानपुर- औद्योगिक गलियारा विकसित करने की तैयारी हुई शुरु,काश्तकारों के भुगतान में जनपद का दूसरा स्थान।

0 201

- Advertisement -

औद्योगिक गलियारा विकसित करने की तैयारी हुई शुरु,काश्तकारों के भुगतान पर प्रदेश में दूसरा स्थान।

- Advertisement -

सुल्तानपुर- शासन के निर्देश पर यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के कारेबन के पास नौ गांवों में औद्योगिक गलियारा विकसित करने की तैयारी शुरु कर दी है। इस बात की जानकारी एक भेंटवार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन ने के.डी न्यूज़ के संवाददाता को दी

आगे की जानकारी देते हुए एस सुधाकरन ने बताया कि औद्योगिक गलियारा विकसित करने लिए कारेबन, चांदपुर, कल्याणपुर, लठवा, सेमरी महमूदपुर व अमिलिया सिकरा समेत नौ गांवों के भू-स्वामियों से चिह्नित 331 हेक्टेयर भूमि से 167 हेक्टेयर का बैनामा कास्तकारों से हो चुका है। जिसमे काश्तकारों को 160 करोड़ का भुगतना भी किया जा चुका है।अभी तक 1250 कास्तकार से बैनामा कराया गया है। औद्योगिक गलियारा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री सुधाकरन ने बताया कि प्रदेश के 35 जिलों में यूपीडा के तहत औद्योगिक गलियारा बनाये जाने का कार्य चल रहा है जिसमे सबसे ज्यादा जमीन इसी जनपद से ली जा रही हैं और अभी तक सबसे ज्यादा काश्तकारों का भुगतान भी किया जा चुका है।प्रदेश में हम दूसरे स्थान पर है। प्रतिदिन इस पर कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है,अभी कुछ कास्तकार रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर है जिसकी वजह से कास्तकार मिल नही पा रहे हैं,जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
गौरतलब हो कि भूमि खरीद की प्रक्रिया पूरी होने के बाद औद्योगिक कॉरिडोर में उद्योगों की स्थापना का काम शुरू होगा। इसमें कई बड़े उद्योग लगने की चर्चा चल रही है। औद्योगिक गलियारा में उद्योग लगने से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

*सुलतानपुर की चर्चित धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी ने लहराया जीत का परचम।*

सुलतानपुर की चर्चित धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी ने लहराया जीत का परचम।