मछुआ कल्याण संस्थान सुल्तानपुर द्वारा प्रदेश सरकार को संबोधित भदरसा में हुए नाबालिग लड़की से रेप मामले का सौपा गया ज्ञापन।
सुल्तानपुर- मछुआ कल्याण संस्थान सुल्तानपुर द्वारा
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को जिलाधिकारी सुलतानपुर द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
संबोधित ज्ञापन में जनपद अयोध्या के थाना क्षेत्र पूरा कलंदर, भदरसा में घटित सामूहिक बलात्कार की घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया कि भदरसा क्षेत्र में हुए सामूहिक बलात्कार की निंदनीय घटना प्रकाश में आयी है, जो की आपके संज्ञान में भी है, मुईद खान एवं उसके कर्मचारी राजू पर नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप लगा है, पीड़ित बालिका की माँ द्वारा मीडिया में दिये गये बयान एवं अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराये जाने से घटना की पुष्टि हुई है, जो की एक जघन्य अपराध की श्रेणी में है, उक्त घटना से पुरे मछुवा समुदाय में रोष व्याप्त है। ज्ञापन के दौरान संगठन के तमाम सदस्य मौके पर मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर- प्राथमिक विद्यालय के सामने एक महिला का रील बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल।*