सुल्तानपुर शाखा का युवा सम्मेलन किया गया आयोजित।

0 31

- Advertisement -

*सुल्तानपुर शाखा का युवा सम्मेलन संपन्न*

आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को सुल्तानपुर शाखा का युवा सम्मेलन आयोजित किया गया ।जिसमें मंडल के प्रतिनिधि के रूप में कामरेड असीम सज्जाद, मंडल उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
सम्मेलन में यूनियन के सम्मुख आने वाली चुनौतियों की चर्चा की गई। पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के बारे में रणनीति बनाई गई एवं शाखा की नई युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया।

- Advertisement -

शाखा मंत्री कॉम एस सी द्विवेदी ने नई युवा शाखा को संबोधित करते हुए कर्मचारीयों को आने वाली चुनौतियों के प्रति जागरूक किया एवं यूनियन की मान्यता हेतु होने वाले चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया ।

युवा सम्मेलन में कामरेड राकेश मणि यादव को युवा संयोजक चुना गया ।उनके सहयोग के लिए प्रत्येक विभाग से सह संयोजक चुने गए ।नई कार्यकारिणी में कामरेड राकेश मणि यादव, कैलाश नाथ, अजीत यादव, अर्जुन कुमार, शिव कुमार यादव ,आनंद तिवारी, राहुल अवस्थी, अंकुश यादव, अब्दुल अहद, डी एन गुप्ता ,महेंद्र गुप्ता, अरुण नारायण, शाहिद हुसैन, अमरदीप सोनकर, आजाद अहमद, हर्ष कुमार सिंह, जयप्रकाश, हरिराम गुप्ता, अजय दुबे, सूरज प्रजापति, अतुल मौर्य, राकेश यादव, नवीन सिंह, एवं महिला संयोजक श्रीमती आसमीन बानो, श्रीमती अर्चना पांडे एवं रंजन देवी को सह संयोजक चुना गया ।
सभी युवा कार्यकर्ताओं को मंडल उपाध्यक्ष कांम असीम सज्जाद एवं अनिल श्रीवास्तव ने माला पहनकर सम्मानित किया।
सम्मेलन में श्री संदीप यादव को सहायक शाखा मंत्री चुना गया

एस सी द्विवेदी
शाखा मंत्री सुल्तानपुर