सुल्तानपुर- लहूरी सिंह प्राणघातक हमला मामले में दो दरोगा पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर*

0 51

- Advertisement -

*लहूरी सिंह प्राणघातक हमला मामले में दो दरोगा पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर*

 

 

*कुड़वार। सुल्तानपुर-* बीते दिनों कुड़वार बाजार जा रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख के पिता श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहूरी सिंह के प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है।एसपी ने कुड़वार थाने पर तैनात दो  उपनिरीक्षक संजय प्रसाद,उपनिरीक्षक राम विलास यादव और दो पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में  लाइन हाजिर कर दिया है।

- Advertisement -

बुधवार को  अयोध्या मंडल डीआईजी से पूर्व ब्लाक प्रमुख के पिता से मिले। सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि दो को लाइन हाजिर किया गया है जबकि दो अन्य लाइन से थाने पर तैनात किए गए हैं।

*सुल्तानपुर- जर्जर भवन में चल रहे बाँट माप विभाग की प्रतीक्षा हुई खत्म,भब्य कार्यालय के लिए जमीन हुई चिन्हित।*

https://kdnewslive.in/?p=59650