सुल्तानपुर- रक्षाबंधन पर्व पर वृद्धाआश्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी ने बांटी खुशियां।

0 15

- Advertisement -

रक्षाबंधन पर वृद्धाआश्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी ने बांटी खुशियां।


सुल्तानपुर,संवाददाता
संस्था इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर 14 अगस्त से लगातार पीड़ितों को मदद पहुचाने में लगी हुई है। रविवार और रक्षाबंधन के दिन चेयरमैन डाक्टर डी एस मिश्रा के निर्देश पर सचिव जय प्रकाश शुक्ला ने गोलाघाट पर खुले आसमान के नीचे तिरपाल लगाकर जीवनयापन करने वालो में किचन सेट,बाल्टी,तिरपाल साबुन तेल के साथ साथ हाइजिन किट का वितरण किया। वहीं भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन पर टीम वृद्धाश्रम पहुँची। जहां मिठाई खिलाकर रक्षा बंधन मनाया गया। यहां जरूरत मन्दो में टुटपेस्ट,ब्रश,तेल,कपड़े व नहाने का साबुन आदि वितरण किया। पूर्व में कई स्थानों पर शार्टसर्किट से लगी आग के कारण गृहस्थी जल गई थी। पीड़ित परिवारों में किचन सेट हाईजीन किट,बाल्टी सहित दैनिक उपयोगी सामान वितरण किया गया। रेडक्रॉस की टीम ने रक्षाबंधन का त्यौहार वनवासी आश्रम सीता कुण्ड में मनाया। यहां रक्षा बंधन बांधकर सभी को दैनिक वस्तुऐ दी गई। इस दौरान उपाध्यक्ष धर्म देव शुक्ल ,डा पंकज तिवारी, डा शुषमा मिश्रा,आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डा चन्द्रभान सिंह प्रीति साहू,सिद्धार्थ प्रांजल ,श्रेया यादव ,ईशिका यादव
रतन शुक्ल ,समृध्दि तिवारी ,
अभिरान्श तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर- पीएम श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का कौन कौन उठा सकते है लाभ, जनपद में लगभग आठ हजार असंगठित कर्मकार हो चुके है पंजीकृत,देखे रिपोर्ट।*

सुल्तानपुर- पीएम श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का कौन कौन उठा सकते है लाभ, जनपद में लगभग आठ हजार असंगठित कर्मकार हो चुके है पंजीकृत,देखे रिपोर्ट।।