सुल्तानपुर- ब्लाक प्रमुख ने मनरेगा तकनीकी सहायक की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर परिजनों से की मुलाकात।

0 43

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बल्दीराय विकास खंड में तैनात मनरेगा तकनीकी सहायक अर्जुन सिंह की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।सूचना पर बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने मृतक के गांव भटकोली मजरे रामापुर ब्लाक धनपतगंज जाकर जेई की पत्नी सुषमा सिंह व बच्चो को दी आर्थिक सहायता राशि परिवार को बधाई ढांढस भविष्य में हर स्तर से परिवार की मदद करने की बात कही ।

- Advertisement -

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में शिव कुमार (एडीओ आईएसबी) स्मिता सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बल्दीराय चंद्रनाथ पांडेय,विजय सिंह, हरि वंश सिंह (पूर्व एडीओ समाज कल्याण अधिकारी) प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

*अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच गोमती महिला शाखा सुल्तानपुर द्वारा नवजात कन्याओ को कपड़ो का सेट खिलौने आदि गए बांटे।*

https://kdnewslive.in/?p=59614