सुल्तानपुर- बिना किसी कारण के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का स्थानांतरण किए जाने को लेकर नाराज हुए प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य,वैशाली (आईएएस) को सौंपा ज्ञापन ।

0 86

- Advertisement -

सुल्तानपुर- विकास खंड बल्दीराय में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा स्मिता सिंह का बल्दीराय ब्लाक से लंभुआ ब्लाक में स्थानांतरण बिना किसी कारण के होने नाराज हुए प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य।

- Advertisement -

भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्दीराय राजधर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी बल्दीराय वैशाली (आईएएस) को सौंपा ज्ञापन।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह भी रहे मौजूद।उपस्थित सभी ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने कहा कि अगर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से स्थगित नही किया गया तो सभी ग्राम प्रधान व बीडीसी कल से विकास खंड मुख्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन करने की दी चेवतानी।कहा कि जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा।ज्ञापन देने वालों में प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू,देवी प्रसाद यादव, किरण,चन्द्र भान, लक्खा,राम रूप,विकास यादव, गोकरन शुक्ला,राजा सिंह,हजारी लाल साहू,अर्जुन यादव, राजू सोनी, रोहित सिंह सहित सैकड़ों प्रधान और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।