सुल्तानपुर- प्रधानाचार्य के डीओ लेटर पर भ्रष्टाचार में लिप्त डॉक्टर का हुआ तबादला*

0 16

- Advertisement -

*प्रधानाचार्य के डीओ लेटर पर भ्रष्टाचार में लिप्त डॉक्टर का हुआ तबादला*

स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के डीओ लेटर पर वर्षों से जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर अनिल कुमार का स्थानांतरण अयोध्या हो गया है अक्सर मरीज को बाहरी दवा लिखने और अपने चहेते पैथोलॉजी सेंटर से जांच कराने के कई गंभीर आरोप डॉक्टर अनिल पर लग चुके थे कई बार अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चेतावनी देने के बाद भी अपनी आदतों और प्रशासनिक आदेशों को दरकिनार करने के चलते प्रधानाचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने उनके स्थानांतरण के लिए शासन को पत्र लिखा था जिसके बाद अब शासन स्तर से उनका स्थानांतरण पड़ोसी जनपद अयोध्या के लिए कर दिया गया है

- Advertisement -

*डीएम से मिले रामचेत मोची, डीएसओ की मुताबिक राशनकार्ड निरस्त किये जाने की शिकायत निकली हैं झूठी,खुद ही लेने जाते है राशन।*

डीएम से मिले रामचेत मोची, डीएसओ की मुताबिक राशनकार्ड निरस्त किये जाने की शिकायत निकली हैं झूठी,खुद ही लेने जाते है राशन।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*डीएम से मिले रामचेत मोची,सरकारी सुविधाओं का मिलने का दिया मांग पत्र,राशनकार्ड निरस्त किये जाने की शिकायत निकली हैं झूठी?*