सुल्तानपुर- धनपतगंज ब्लॉक में बीडीसी व मायंग में प्रधानी का चुनाव जीतते ही गरजे पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह।
*ब्रेकिंग न्यूज*
सुल्तानपुर।धनपतगंज विकास खंड के मायंग ग्राम पंचायत के उपपंचायत चुनाव में BDC की मतों की गिनती हुई पूरी । बीडीसी का चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू की चाचा ऋषिभद्र सिंह अपने प्रतिद्वंदी रामदेव निषाद को 110 वोटों से मात देकर पाईं विजय ।ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद रिक्त चल रही थी सीट।
सुल्तानपुर- धनपतगंज ब्लॉक में बीडीसी व मायंग में प्रधानी का चुनाव जीतते ही गरजे पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह। मीडिया से बोले-बुलडोजर लेकर आ जाए। उन्होंने बताया है दो घर-एक जेल वाला घर,एक धनपतगंज के मायंग वाला, पहले कहां चलेगा। बोले यश भद्र सिंह उर्फ मोनू-हमारे घर पर बुलडोजर चलाएगे,इनके बाप दादा कौन से थे अरबपति। दीवानी के मुंशी थे इनके बाबा, विधायक इस जिले के हैं सबसे बड़े भूमाफिया। चुनाव परिणाम को लेकर कहा हम दोनों भाई अपने गांव वालों के अजीवन ऋणी हैं।
धनपतगंज। कडी सुरक्षा के बीच पंचायत उप चुनाव की मतगणना समाप्त। मायंग प्रधान पद पर सुरेश और क्षेत्रपंचायत पद पर ऋषीभद्र सिंह की जीत हुई। दोनो सीटो पर भद्र बंधुओं का वर्चस्व कायम रहा।