सुल्तानपुर- जर्जर भवन में चल रहे बाँट माप विभाग की प्रतीक्षा हुई खत्म,भब्य कार्यालय के लिए जमीन हुई चिन्हित।

0 43

- Advertisement -

अब बाँट माप विभाग की प्रतीक्षा हुई खत्म,भब्य कार्यालय के लिए जमीन हुई चिन्हित।

सुल्तानपुर- अब बाँट माप विभाग की प्रतीक्षा हुई खत्म, जर्जर भवन ने चल रहे कार्यालय की जल्द ही दिन बहुरने वाले हैं और इसका अपना एक आलीशान भवन होने जा रहा है। कई सालों से एक भाड़े के जर्जर मकान में चल रहे कार्यालय का अब जल्द ही कायाकल्प होने वाला है । बहुत जल्द ही विभाग का एक अपना एक भवन बनने जा रहा है और उस भवन में भब्य कार्यालय होगा और अधिकारी व कर्मी अपने नए कार्यालय से विभागीय काम कर सकेंगे।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर- पीएम श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का कौन कौन उठा सकते है लाभ, जनपद में लगभग आठ हजार असंगठित कर्मकार हो चुके है पंजीकृत,देखे रिपोर्ट।*

सुल्तानपुर- पीएम श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का कौन कौन उठा सकते है लाभ, जनपद में लगभग आठ हजार असंगठित कर्मकार हो चुके है पंजीकृत,देखे रिपोर्ट।।

 

इस बात की जानकारी एक भेंटवार्ता के दौरान जनपद के बाँट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक सुलभ दीक्षित ने के.डी न्यूज़ को दी।
संवाददाता से बातचीत करते हुए श्री दीक्षित ने बताया कि दो तीन साल से विभाग से पत्राचार किया जा रहा है जो अब जा कर पूरा हुआ,बांट माप विभाग के नाम पर सुल्तानपुर बनारस हाइवे पर स्थिति लोहारामउ के पास आनरोड(.036 हेक्टेयर) जमीन जो लगभग साढ़े तीन हजार स्क्वायर फिट में हैं यह जमीन चिन्हित हो गई हैं। आगे की जानकारी देते हुए सुलभ दीक्षित ने बताया कि विभाग केंद्र सरकार से पत्राचार करता है और वही से बनने का बजट आता है और जमीन उत्तर प्रदेश सरकार चिन्हित करके देती है। कार्यालय को लेकर विभाग से दो तीन सालों से पत्राचार किया जा रहा था जो अब आकर पूर्ण हुआ और जल्द ही चिन्हित जमीन पर भवन दो सालों के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।