सुल्तानपुर कोर्ट से सपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा को भी लगा झटका।

0 137

- Advertisement -

*सुलतानपुर/लखनऊ/दिल्ली।*

*एमपी-एमएलए विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की कोर्ट से सपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा को भी लगा झटका। कोर्ट ने अनूप संडा की अर्जी पर कोई राहत देना नहीं माना जायज,अर्जी की खारिज। सभी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू का आदेश बरकरार,गिरफ्तारी का प्रॉसेस हुआ जारी। हाईकोर्ट में याचिका पेंडिंग होने को आधार बनाकर कार्यवाही रोकने के लिए दी गई थी अर्जी। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह समेत अन्य ने भी पूर्व में दी थी अर्जी। फिलहाल कोर्ट ने किसी को भी अभी तक नहीं दी है राहत। सभी को गिरफ्तार कर पेश करने के लिए 28 अगस्त की लगी अगली तारीख*

- Advertisement -

*स्पेशल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट जज एकता वर्मा की अदालत से सभी दोषियों की अपील खारिज होने के बाद सम्बंधित कोर्ट में बीते नौ अगस्त को ही करना था समर्पण। फिलहाल अभी तक किसी ने भी नहीं किया सरेंडर,लगातार मांगा जा रहा मौका पर मौका। कोई न कोई कार्यवाही का बहाना लेकर कोर्ट में सरेंडर कर जेल जाने से बच रहे सभी दोषी। जेल जाने से बचने के लिए कोर्ट आदेश के खिलाफ दोषियों ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका। फिलहाल हाईकोर्ट से भी दोषियों को अभी तक गिरफ्तारी व सरेंडर पर नहीं मिल सकी है कोई राहत,हाईकोर्ट में पेंडिंग है याचिका*

*सुल्तानपुर- पीएम श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का कौन कौन उठा सकते है लाभ, जनपद में लगभग आठ हजार असंगठित कर्मकार हो चुके है पंजीकृत,देखे रिपोर्ट।*

सुल्तानपुर- पीएम श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का कौन कौन उठा सकते है लाभ, जनपद में लगभग आठ हजार असंगठित कर्मकार हो चुके है पंजीकृत,देखे रिपोर्ट।।