सुलतानपुर- बीती रात जहरीले सर्प कोबरा के काटने से युकती की इलाज के दौरान हुई मौत।

0 154

- Advertisement -

*चारपाई पर सो रही युवती को सांप ने डसा, मौत*

सुलतानपुर : थाना क्षेत्र के चकफाजिलपुर में बीती रात जहरीले सर्प कोबरा के काटने से 24 वर्षीय युकती की इलाज के दौरान मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक रोज की भांति14 /15 अगस्त की रात उमा वर्मा 24 वर्ष व उसक छोटी बहन रुबी एक ही चारपाइप पर सो गई ।भोर समय लगभग 4 बजे उमा को सर्प डस लिया। परिवारीजनो को उमा ने पैर में कुछ काटने की बात बताई तो परिवारीजनो ने आस पास खोजबीन की गई तो चारपाई के पास कोबरा सर्प देखा गया ।तब परिवारीजनो ने इलाज के लिए अयोध्या जिला अस्पताल इलाज के लिए गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उमा ने दम तोड़ दिया।अयोध्या जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

- Advertisement -

*आजादी की वरषगांठ पर सुल्तानपुर जिला कारागार में अधीक्षक द्वारा अच्छे बंदियों को किया गया सम्मानित।*

https://kdnewslive.in/?p=59331