आजादी की वर्षगांठ पर सुल्तानपुर जिला कारागार में अधीक्षक द्वारा अच्छे बंदियों को किया गया सम्मानित।
15 अगस्त को देश 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। आजादी की इस वर्षगांठ पर सुल्तानपुर जिला कारागार में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिला कारागार के जेल अधीक्षक प्रांजलि अरविं ने के.डी न्यूज़ संवाददाता को जानकारी दी। जेल अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और सभी को आजादी की वर्षगांठ पर बधाई दी साथ ही बेहतर सामाजिक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। जेल परिसर में एक कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र दिया गया। साथ अच्छे बंदियों को भी सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
अधीक्षक प्रांजलि अरविंद ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अपने पूर्वजों की अथक मेहनत, संघर्ष, कर्तव्य और बलिदान को याद किया गया और जो आज हमारा वर्तमान है वो हमारे पूर्वजों का सपना था कि आज हम खुली हवा में आजादी से जीवन जीने और निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।
*स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने किया ध्वजारोहण।*
https://kdnewslive.in/?p=59307